रांची- प्रो कबड्डी लीग में आज रात को ग्रुप बी की दो टीम बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जायेगा. सीजन पांच का यह 80 वां मैच होगा जो रांची के हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार रात्रि आठ बजे से खेला जायेगा. रांची पहली बार प्रो कबड्डी के मैचों की मेजवानी कर रहा है. तेलुगु टाइटंस ने पिछले दोनों मुकाबले पटना पायरेट्स के खिलाफ खेले जिसमे एक मुकाबला तेलुगु ने जीता तो दूसरा पटना ने. बुल्स ने अपना पिछले मुकाबला पुणेरी पल्टन को हरा कर जीता था. तेलुगु टाइटंस की कमान राहुल चौधरी के हाथो में रहेगी जो प्रो कबड्डी के सबसे बेहतर रेडर है. उन्होंने प्रो कबड्डी के इतिहास में 500 से ज्यादा रेड पॉइंट लिए है जो अभी तक कोई दूसरा रेडर नहीं ले पाया है. राहुल का साथ रेडिंग में विकास देंगे. डिफेन्स में विशाल भारद्वाज और राकेश कुमार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. बेंगलुरु बुल्स की कमान रोहित कुमार उर्फ़ अक्की के हाथो में होगी जो अभी तक अपनी टीम के एकमात्र सफल रेडर है. अजय कुमार पिछले कुछ मैचों से उनका साथ नहीं दे पा रहे है. हो सकता है आज वे टीम के लिए मैच जीताऊ खेल, खेल ले और टीम को फिर से जीत दिला दे. दोनों टीमें इनमे से चुनी जा सकती है- तेलुगु टाइटंस : रेडर – अथुल एमएस, मोहसेन जाफरी, मुनीश, नीलेश सालुंके, विकास, विकास कुमार, विक्रांत, विनोथ कुमार डिफेंडर – अमित सिंह चिल्लर, फरहद रहीमी, रोहित राणा, सोमबीर, विनोद कुमार ऑलराउंडर – राकेश कुमार, विशाल भारद्वाज, राहुल चौधरी बेंगलुरु बुल्स : रेडर – अजय कुमार, गुरविंदर सिंह, हरीक नाइक, रोहित, रोहित कुमार, सिनोथरन कनेशाराजाह, सुमित सिंह डिफेंडर – कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, प्रदीप नरवाल, रविंदर पहल, सचिन कुमार ऑलराउंडर – अमित, अंकित सांगवान, संजय श्रीनाथ, आशीष कुमार. फीफा अंडर-17 विश्वकप के मैच कार्यक्रम तय गुजरात फ़ॉर्चूनजॉइन्ट्स ने यूं-मुम्बा को 39-28 से मात दी FIFA UNDER -17 फुटबॉल वर्ल्ड कप से जुड़ी रोचक जानकारियाँ जब युवराज सिंह ने की थी ऑस्ट्रेलिया की जमकर धुनाई न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में