नई दिल्ली- प्रो कबड्डी लीग 2017 के लीग मुकाबले में कल रात को गुजरात फॉर्चुनजॉइंट्स और पुणेरी पल्टन के बीच pkl-5 का 40 वा मुकाबला हुआ. जिसमें गुजरात ने अपना जीत का अभियान जारी रखते हुए. पुणेरी पल्टन को 35-21 से मात दी. दर्शकों से खचाखच भरा हुआ, बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में यह मुकाबला अभीतक का सबसे कस्मकस मुकाबला देखने को मिला. मैंच में गुजरात का डिफेंस कमाल का था. गुजरात हर मैच में सभी को चौका देते है. पटना पायरेट्स को हराने बाली टीम पुणेरी पल्टन को कल गुजरात फॉर्चुनजॉइंट्स ने 14 अंको के बड़े अंतराल से हरा दिया है. गुजरात फॉर्चुनजॉइंट्स की अंक तालिका- गुजरात फॉर्चुनजॉइंट्स के स्टार डिफेंडर फ़ज़ल अत्राचाली ने 9 टेकल पॉइंट लिए ,वही राइट कॉर्नर हमवतन अबोज़र मेघानी ने 4 अंक डिफेन्स में लिए,रेडिंग में कप्तान सुकेश ने 5 अंक, सचिन ने 4 अंक,ओर सब्स्टीट्यूट के तौर पर आये पवन शेहरावत ने 4 अंक लिए पुनेरी पल्टन की अंक तालिका- डिफेन्स में पुणे ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन रेडिंग में कॉफी पिछड़ गये, डिफेंस में संदीप नरवाल ने 4 अंक ,गिरीश ने 4 अंक तथा मोरे ने 3 रेडर को पकड़ा. रेडिंग में दीपक निवास हूड्डा ने अपनी टीम में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट 5 लिए ,उनको कोई साथ नही दे सका जिससे पुनेरी पल्टन को हार झेलनी पड़ी. मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न, चेतेश्वर-हरमनप्रीत सहित 17 लोग होंगे अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित माइक हसी : विराट और स्मिथ में फिर होगी आमने-सामने की जंग घटिया क्वालिटी की जर्सी पहन रही टीम इंडिया पठान ब्रदर्स देंगे जम्मू-कश्मीर के दो युवाओ को क्रिकेट कोचिंग गीता फोगाट ने ली नई कार कहा ये मेरी मेहनत का फल है