प्रो कबड्डी लीग-5: हरियाणा स्टीलर्स की अपने घर में पहली पहली जीत

नई दिल्ली- प्रो कबड्डी लीग का काफिला इस समय सेनीपत में है यहाँ पर इंटर जोन मुकाबले चल रहे है कल दूसरा मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलरू बुल्स के बीच खेला गया जिसमे हरियाणा ने बेंगलुरू बुल्स को 38-31 से मात दी. मोतीलाल नेहरू स्कूल इंडोर स्टेडियम जो की हरियाणा का घरेलु मैदान है, इसमें हरियाणा के दर्शको ने अपनी टीम का काफी उत्साहवर्धन किया, अपने घरेलु मैदान पर हरियाणा ने मैदान मारते हुए बुल्स को सात अंको के अंतर से मात दी.

टॉस बेंगलुरु बुल्स ने जीता ,पहली रेड हरियाणा ने डाली और यह रेड सफल रही, बुल्स की और से भी पहली ही रेड मे अंक लिया गया. हरियाणा के रेडर प्रशांत ने अच्छा खेल दिखाया. हरियाणा ने बुल्स के कप्तान रोहित कुमार को बांधे रखा. पहले हाफ में दोनों टीम बराबरी पर रही, और स्कोर 14-14 रहा. दूसरे हाफ की शुरुआत से ही हरियाणा ने बुल्स पर बढ़त बनाना शुरू कर दिया. एक समय हरियाणा का स्कोर 21-17 के अंतर पर था. बुल्स ने अंतिम क्षणों में अच्छा प्रयास किया लेकिन जीतने में नाकाम रहे.

इस मुकाबले में बेंगलुरू के लिए अजय कुमार ने 15 रेड में से 13 में सफलता हासिल की. बेंगलुरू के कप्तान रोहित सिर्फ पांच अंक ही ले पाए. जबकि हरियाणा की जीत के हीरो प्रशांत कुमार राय रहे जिन्होंने 17 रेड डाली और 16 में सफलता हासिल की.

जीएसटी लागू होने के बाद बीसीसीआई ने किया 44 लाख का भुगतान

धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट के बाद अब आया 'हेलिस्कूप'

अमेरिकी ओपन का फाइनल आज राफेल नडाल के सामने होंगे एंडरसन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का चयन आज, पहले तीन वनडे में किसको मिलेगा मौका?

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News