प्रो कबड्डी लीग: आज बंगाल वॉरियर्स के सामने होंगी तेलुगु टाइटंस

सोनीपत: प्रो कबड्डी लीग के इंटर जोन मुकाबले मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे है. आज दो मुकाबले खेले जायेंगे, पहला मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जायेगा. तेलुगु ने पिछले मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को बड़े अंतर से हराया था और वो फुल फॉर्म में है. दूसरी और बंगाल ने भी पिछले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था.

तेलुगु टाइटंस के कप्तान राहुल चौधरी है जो कि अपनी टीम के लिए अभी तक अच्छा खेले है और वो इस सीजन के टॉप रेडरो में से एक है. टाइटंस में रेडिंग का जिम्मा राहुल और विकास के ऊपर है तो डिफेन्स में राकेश कुमार और विशाल भारद्वाज है जिन्होंने अभी तक सभी को प्रभावित किया है. बंगाल में जुंग कुंग ली और मनिंदर सिंह ने कई मैच जीताये है. डिफेन्स में सुरेंदर सिंह जो की अभी तक अच्छा प्रदर्शन रहे है. आज फिर कमल कर सकते है.

दोनों टीम इस प्रकार है-

तेलुगु टाइटंस :

रेडर – अथुल एमएस, मोहसेन जाफरी, मुनीश, नीलेश सालुंके, विकास, विकास कुमार, विक्रांत, विनोथ कुमार

डिफेंडर – अमित सिंह चिल्लर, फरहद रहीमी, रोहित राणा, सोमबीर, विनोद कुमार

ऑलराउंडर – राकेश कुमार, विशाल भारद्वाज, राहुल चौधरी.

बंगाल वॉरियर्स :

रेडर – दीपक नरवाल, मनिंदर सिंह, विनोद कुमार, विजेंदर वजीर सिंह, आमेर मंडोल, राहुल कुमार

डिफेंडर – संदीप मलिक, शशांक वानखेड़े, सुरजीत सिंह, योंग चैंग कू, भूपेंदर सिंह

ऑलराउंडर – रन सिंह, रविंदर, रमेश कुमावत, श्रीकांत तेवतिया, विकाश, जैन कुन ली

ये भी पढ़े

एक गांव जहां सब है बाउंसर

सुरेश रैना की चलती कार का टायर फटा

युवराज को टीम में जगह ना मिलने का ये कारण बताया मुख्य कोच रवि शास्त्री ने

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News