नई दिल्लीः प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के एक मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तमिल तलाइवाज को करारी मात दी है। वॉरियर्स ने तलाइवाज को 35-26 से हराया। वॉरियर्स की ओर से के प्रपंजन ने 10 रेड अंक जुटाए जबकि मनिंदर सिंह ने नौ रेड अंक बनाए। इस जीत से बंगाल की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. तमिल थलाइवास की ओर से अजय ठाकुर ने 10 अंक जुटाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। तलाइवाज की ओर से अजय ठाकुर ने 11 अंक प्राप्त किए और 800 रेड पॉइंट पूरे किए। वह राष्ट्रपति भवन से अपना अर्जुन अवॉर्ड लेकर मैच खेलने पहुंचे थे. बंगाल वॉरियर्स ने रेड में 21 पॉइंट्स टैकल में 10 अंक प्राप्त किए. वहीं उन्हें ऑलआउट से चार अंक मिले. वहीं तमिल तलाइवाज को रेड में 20 और टेकल में में केवल छब अंक प्राप्त किए। हाफ टाइम के वक्त बंगाल वॉरियर्स की टीम ने 15-14 की लीड हासिल की थी. पहले हाफ में प्रपंजन ने अपनी रेडिंग का दम दिखाया बंगाल वॉरियर्स टीम को बढ़त दिलाई. मैच के 10वें मिनट में तमिल तलाइवाज को ऑलआउट करके लीड में इजाफा किया। दूसरे हाफ की शुरुआत बंगाल वॉरियर्स ने शुरुआत में ही मंजीत छिल्लर, अजय ठाकुर और राहुल चौधरी को आउट करके मैच मैच पर पकड़ मजबूत की. तमिल को दूसरे हाफ में पहला पॉइंट पांचवें मिनट में जाकर मिला. बंगाल ने मैच के 35वें मिनट में तमिल को दूसरी बार ऑलआउट करके उनकी वापसी को मुश्किल बना दिया. बंगाल ने मैच 35-26 से अपने नाम किया। PKL 2019 : हरियाणा ने गुजरात को दी करारी शिकस्त PKL 2019 : दिल्ली की हैट्रिक, यू मुंबा को हराया PKL 2019 : दबंग दिल्ली और तेलुगु टाइटंस ने दर्ज की जीत