जयपुर। देशभर में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया। इस मौके पर, हजरत मोहम्मद साहब की सालगिरह, जुलूस निकालकर मनाई गई। अकीदतमंदों ने मस्जिदों और अन्य पवित्र स्थलों पर पहुंचकर नमाज़ अता की। जुलूस विभिन्न शहरों में प्रमुख मार्गों से होते हुए निकला। राजस्थान के कुछ शहरों में निकाले गए, जुलूस में एक विशेष बात यह रही कि, लोग धार्मिक पताकाओं के साथ ही तिरंगा थामकर चल रहे थे। जुलूस में 30 से ज्यादा वाहन एवं 100 दुपहिया वाहन झंडों को थामे चल रहे थे। राजस्थान मुस्लिम परिषद की ओर से, ईद मिलादुन्नबी हजरत मुहम्मद साहब की योमे पैदाइश पर नेहरू पार्क स्थित जनाना हाॅस्पिटल में फल वितरण किया गया। लोगों से अमन - चैन की कामना की गई। जुलूस में रहीस खान, मदरसा मदीना प्राइमरी स्कूल के उप-सदर अजहरुद्दीन बहलिम, रिजवान बडगुजर, अजहर खान, ताहिर नारू, जावेद नारू, आदिल बडगुजर, शाहरुख खान, सोएब नारू सहित कई लोग उपस्थित थे। त्यौहार का जुलूस मोहल्ला नारवान स्थित मदरसा मदीना प्राइमरी स्कूल से प्रारंभ हुआ। जिसका इस्तकबाल विभिन्न स्थानों पर किया गया। जुलूस हुसैन गंज, रोशन गंज, जमीदारान मोहल्ला, मोचीवाड़ा, ईदगाह रोड, सालासर रोड होते हुए, वापस स्कूल पहुंचा। इसके बाद, फातिहाखानी और तबरुक लोगों में बांटा गया। उलेमाओं ने शांति व अमन का पैगाम सभी के बीच दिया। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शनिवार को, कल्याण अस्पताल में मंगलूणा के युवाओं ने मरीजों को शॉल एवं फल बांटकर मानव सेवा की। इस अवसर पर, भामाशाह मकसूद खां किरडोली, मोसीन खान, इरफान सहित कई युवा उपस्थित थे। इस मौके पर, आयोजित किए गए, रक्तदानशिविर में 95 यूनिट रक्त एकत्रित किया, जुलूसेमुहम्मदी कमेटी की ओर से, मोहल्ला नारवान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 95 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। इस अवसर पर जुलूस मुहम्मदी के सदर जुबेर नारू, हाफिज मंजूर सिद्दीकी, शहाबुद्दीन गौड़, असलम फारूकी, जमील नारू सहित समाज के लोग उपस्थित थे। प्रौद्योगिकी का अधिक इस्तेमाल अकेलापन लाता है - ओबामा हिन्दू-मुस्लिम एकता का संगम-नूंह इस मुस्लिम महिला पर बना बार्बी डॉल का नया कैरेक्टर