इस्तांबुल में हुए आतंकी हमले में जाने-माने फ़िल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन अबीस रिज़्वी की मौत हो गई हैं। इसके चलते पूरा बॉलीवुड शौकमय हो गया हैं। अबीस की मौत पर कई सेलिब्रटीज़ ने शोक जताया है। ख़बरों के मुताबिक, प्रोड्यूसर आबिस न्यू ईयर का जश्न मनाने इस्तांबुल गए हुए थे। जहाँ रविवार सुबह मशहूर नाइट क्लब में सेंटा क्लॉज़ की ड्रेस पहने एक शख़्स ने अंधाधुंध फ़ायरिंग कर दी। जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए। इस घटना में अबीस समेत दो भारतीय मारे गए। बता दें, अबीस पूर्व राज्य सभा सांसद अख़्तर हसन रिज़्वी के बेटे हैं। वे रियल एस्टेट और एजूकेशन के कारोबार से जुड़े थे। इसके साथ ही वे बॉलीवुड फ़िल्में भी प्रोड्यूस करते थे। उनकी पिछली फिल्म रोर- टाइगर्स ऑफ़ सुंदरबन है, जिसे कमल सदाना ने डायरेक्ट किया था। उनकी मौत की ख़बर मिलते ही बॉलीवुड सदमे में आ गया और सोशल मीडिया में इस दुखद घटना के लिए अफ़सोस ज़ाहिर किया जाने लगा। अभिनेत्री रवीना टंडन ने उनकी मौत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि हम कितना कुछ प्लान करते हैं। सब एक झटके में चला जाता है। आतंक को सपोर्ट करने वाले नर्क में जलेंगे। जबकि मधुर भंडारकर ने अबीस का फोटो शेयर करते हुए अपनी संवेदनाएं जताई हैं। ऋषि कपूर की ऑटोबायोग्राफी 'अनसेंसर्ड खुल्लम खुल्ला' 15 जनवरी को होगी रिलीज ये है फेसबुक की HOT हसीनाओं का सच! जानिए, मौत के बाद आपके फ़ेसबुक या दूसरे सोशल एकाउंट का क्या होगा?