फरवरी का महीना प्यार का महीना कहा जाता है. ऐसे में प्यार के दिनों की शुरुआत 7 फरवरी से होती है जिसे रोज डे के नाम से जाना जाता है और उसके बाद आता है प्रपोज डे जो 8 फरवरी को होता है. ऐसे में प्रपोज डे पर साथी से दिल की बात कहने के लिए घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस दिन कैसे आप अपने दिल की बात कह सकते हैं. # आप चाहते तो उसके साथ कोई टूर प्लान कर सकते हैं और ट्रेवलिंग के दौरान रास्तों के उतार-चढ़ाव पर साथ देते हुए भी कई बार लोग एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं या आप किसी रोमांटिक जगह पर जाकर साथी से अपने मन की बात कह देंगे तो यह भी बुरा नहीं है. # आप चाहे तो किसी रोमांटिक मूवी का प्लान बना सकते हैं और मूवी के दौरान भी आप उससे अपने दिल की बात कह सकते हैं. # अगर आपको अपनी ऑफिस कलीग, कोचिंग में पढ़ने वाली लड़की या फिर क्लास की ही किसी दोस्त से प्यार हो गया है तो आप उसे एक प्यारा सा तोहफा देकर प्रपोज कर सकते हैं वह इंकार नहीं करेगी. # आप अपने चाहने वाले को फेसबुक और WhatsApp के द्वारा भी प्रपोज कर सकते हैं. # प्रपोज डे पर साथी को कोई प्यारा सा विडियो जो आपके एहसासों को बयां करता हो या कोई प्यारा सा सॉंग उसे समर्पित कर सकते हैं जो उसके लिए ख़ास हो सकता है. # अगर आप उससे जिंदगी भर का रिश्ता चाहते हैं तो उसे रिंग गिफ्ट कर सकते हैं जो उसे बहुत पसंद आएगी. Rose Day : अपने पार्टनर को गुलाब देने के साथ ही जान लें सेहत से जुड़े फायदे शादी के बाद ये होते हैं वैलेंटाइन स्पेशल डेज, देखे मजेदार वीडियो करोड़ो में बिकता है दुनिया का सबसे महंगा गुलाब, बन चुके हैं 4 हजार गाने