'स्पा सेंटर्स की आड़ में चलता था देहव्यापार का धंधा..', देहरादून पुलिस ने बंद कराए 61 सेंटर

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून शहर में पुलिस ने स्पा सेंटरों में व्यापक स्तर पर छापेमारी की। दरअसल, पुलिस को स्पा सेंटरों में देह व्यापार का धंधा चलाए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई के  दौरान पुलिस ने 61 स्पा सेंटर को बंद करवा दिया है। 

वहीं, 32 स्पा सेंटर का पुलिस ऐक्ट में चालान करते हुए उनसे 2.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। DIG देहरादून दलीप सिंह कुंवर के आदेश पर देहरादून में बुधवार (8 फ़रवरी) को पूरे दिन यह अभियान चला। इस दौरान स्पा सेंटरों में रखे गए थैरेपिस्टों के शैक्षिक प्रमाण पत्र, CCTV फुटेज और कस्टमर्स का रिकार्ड चेक किया गया। 

चेकिंग के दौरान बड़ी तादाद में स्पा सेंटर में मानक पूरे नहीं मिले। डालनवाला, नेहरू कॉलोनी, वसंत विहार, राजपुर, कैंट, कोतवाली नगर, पटेलनगर और रायपुर थाना क्षेत्र स्थित स्पा स्टेरों में पुलिस ने यह छापेमारी की कार्रवाई की। DIG ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि स्पा सेंटरों में देह व्यापार के धंधे की शिकायत मिलती रहती है। उन्होंने कहा कि नियम पूरे होने के बाद ही इनका संचालन होने दिया जाएगा।

मां-बाप ने की अपनी ही बेटी की बेरहमी से हत्या, फिर एसिड डालकर मिटाई पहचान

यौन शोषण के आरोप में जामिया के असिस्टेंट प्रोफेसर सस्पेंड, विभाग ने बैठाई जांच

बिहार में लौटा जंगलराज ! पटना में चेन स्नैचिंग, अपराधियों ने 4 लोगों को मारी गोली

 

Related News