देहरादून: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने उत्तराखंड की देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर दिया है। डालनवाला थाना पुलिस, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और एक NGO को साथ लेकर यह एक्शन लिया है। हाथीबड़कला स्थित स्पा सेंटर से 11 महिलाएं और दो ग्राहक पकड़ लिए गए। इस सेंटर का संचालन और प्रबंधन दो महिलाएं कर रही थीं। AHTU इंचार्ज मनमोहन नेगी ने जानकारी दी है कि स्पा सेंटरों में आए दिन सेक्ट रैकेट चलाए जाने की शिकायतें मिलती है। उन्होंने बताया कि वर्ड ट्रेड टावर हाथीबड़कला स्थित स्पा कैशल पर रेड मारी गई। इस दौरान यहां दो ग्राहकों संग युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं। मौके से विवादित सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालक कैरोलिन उर्फ नैना मल्होत्रा (33) निवासी डीएल रोड चौक, प्रबंधक फेलेपी (23) निवासी ओल्ड नेहरू कॉलोनी, ग्राहक राहुल बिष्ट (25) निवासी नई बस्ती चंदर रोड, विनीत कुमार (26) निवासी हनुमान गली मच्छी बाजार के साथ इस रैकेट में शामिल 9 युवतियों को अरेस्ट कर लिया। इन 9 युवतियों में एक यूएसनगर और बाकी 8 देहरादून की रहने वाली हैं। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। साथ ही, गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ डालनवाला थाने में मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य समीना सिद्धिकी, एनजीओ संचालक ज्ञानेंद्र कुमार भी शामिल रहे। श्रीलंका से हारने के बाद भी टीम इंडिया की किस बात से खुश हैं कोच द्रविड़ ? 50 से अधिक मामलों में वांटेड अपराधी कल्याण से गिरफ्तार अब कभी T20 मैच नहीं खेल पाएंगे रोहित और कोहली ? कोच द्रविड़ ने दिए संकेत