London में हुआ चीन के पाकिस्तान आर्थिक काॅरिडोर का विरोध

लंदन। चीनी दूतावास के बाहर बलोच व सिंध नागरिकों ने जमकर प्रदशर्न कियां यह वाकया लंदन में हुआ। दरअसल प्रदर्शनकारी चीन और पाकिस्तान आर्थिक काॅरिडोर का विरोध कर रहे थे। इन लोगों ने इस प्रोजेक्ट का जमकर विरोध किया। गौरतलब है कि बड़े पैमाने पर बलोच नागरिकों द्वारा काॅरिडोर का विरोध किया जा रहा है।

सीपीईसी के विरूद्ध लंदन में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। ऐसे में यहां सिंध और बलूच लोग एकत्रित हुए और उन्होंने नारेबाजी भी की। इस प्रदर्शन में वल्र्ड सिंधी कांग्रेस ने बलूच नेताओं का समर्थन किया। गौरतलब है कि काॅरिडोर का निर्माण चीन द्वारा किया जा रहा है ऐसे में चीन के दूतावास के बाहर विरोध किया जा रहा है।

पाकिस्तान की सरकार व सेना द्वारा दमन और अन्य की गतिविधियों को लेकर विरोध किया गया। उल्लेखनीय है कि बलूच और सिंध लोगों द्वारा पहले भी आर्थिक काॅरिडोर का विरोध किया जा चुका है वे पाकिस्तान द्वारा इस क्षेत्र में होने वाले शोषण का विरोध करते आए हैं।

अपने खिलाफ कार्यवाही से डर रहा है हाफिज सईद

पाकिस्तान में आत्मघाती विस्फोट, 4 की मौत

पाकिस्तान ने माना, हाफिज़ सईद एक बड़ा खतरा

 

 

 

Related News