BJP MLA बोले- 'किसान आंदोलन में चिकन बिरयानी चल रही है'

नई दिल्ली: दिल्ली बॉर्डर पर अब भी किसान आंदोलन जारी ही है। अब इसी बीच राजस्थान बीजेपी नेता और विधायक मदन दिलावर ने एक ऐसा बयान दे डाला है जो विवादों में आ गया है। जी दरअसल अपने बयान में उन्होंने कहा है कि, 'किसान आंदोलन में चिकन बिरयानी खाकर बर्ड फ्लू फैलाने का षडयंत्र किया जा रहा है।'

बीते कल यानी शनिवार को दिलावर ने एक बयान देते हुए कहा है कि, 'केंद्र सरकार तुरंत प्रभाव से आंदोलनकारियों को एकत्रित होने से रोके, ताकि देशवासियों को बर्ड फ्लू के प्रकोप से बचाया जा सके।' केवल यही नहीं बल्कि बीजेपी विधायक दिलावर ने यह आरोप भी लगाया है कि, 'किसान आंदोलन में बैठे लोग हर रोज चिकन बिरयानी, ड्राई फ्रूट और अन्य लजीज खानों की पार्टियां कर रहे हैं। इससे बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है। इन तथाकथित किसानों को देश की चिंता नहीं है। यह किसान आंदोलन नहीं बल्कि पिकनिक मनाई जा रही है।'

केवल यही नहीं बल्कि दिलावर ने यह भी उम्मीद जताई है कि किसान आंदोलन में आतंकवादी भी छुपे हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, 'उनके बीच आतंकवादी, लुटेरे और चोर हो सकते हैं और वे किसानों के दुश्मन भी हो सकते हैं। ये सभी लोग देश को बर्बाद करना चाहते हैं। अगर सरकार उन्हें आंदोलन स्थलों से नहीं हटाती है, तो बर्ड फ्लू एक बड़ी समस्या बन सकता है।' जी दरअसल विधायक दिलावर राजस्थान बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भी हैं और वह अब तक कई बार अपने विवादित बयान के चलते सुर्ख़ियों में रहे हैं।

लद्दाख में फिर बढ़ा तनाव, भारतीय सीमा में घुसे अपने सैनिक को बचाने के लिए चीन ने कही ये बात

आदिल ने बबलू बनकर की थी पूजा से दोस्ती, सच पता चलते ही घटी खौफनाक घटना

KBC: अमिताभ बच्चन ने भी की थी 'बाबा के ढाबा' वाले बाबा की मदद

Related News