पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमे आयोग ने कुल 105 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नीचे नौकरी से जुड़ी पुर्ण जानकारी प्राप्त कर अनुसार आवेदन कर सकते है. बता दे कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2018 है. महत्वपूर्ण तिथियां... RBI को है कर्मचारियों की आवश्यकता, आज ही करें आवेदन आवेदन की अंतिम तिथि: 29 अगस्त 2018 ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 06 सितंबर 2018 पदों का विवरण... • लेक्चरर इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग: 15 पद • लेक्चरर मेकेनिकल इंजीनियरिंग: 22 पद • लेक्चरर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: 15 पद • लेक्चरर सिविल इंजीनियरिंग: 11 पद • लेक्चरर कंप्यूटर इंजीनियरिंग: 10 पद • लेक्चरर गारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग : 01 पद • लेक्चरर केमिस्ट्री : 03 पद • प्रोग्रामर: 04 पद • लेक्चरर मेडिकल लैब टेक्नोलोजी : 02 पद • लेक्चरर मैथ : 05 पद • लेक्चरर अंग्रेजी: 06 पद • लेक्चरर फिजिक्स: 11 पद योग्यता मानदंड शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता व अनुभव... लेक्चरर इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग: मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की उचित शाखा में फर्स्ट क्लास ग्रेजुएट या फर्स्ट क्लास मास्टर डिग्री प्रासंगिक इंजीनियरिंग की शाखा में होना आवश्यक. लेक्चरर केमिस्ट्री, लेक्चरर मैथ, लेक्चरर अंग्रेजी, लेक्चरर फिजिक्स: उम्मीदवारों को भारतीय विश्वविद्यालय या एक विदेशी विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंको के साथ मास्टर लेवल पर सीजीपीए ग्रेडिंग के साथ मास्टर डिग्री के साथ अच्छा शैक्षणिक रिकॉर्ड होनी चाहिए. प्रोग्रामर: कंप्यूटर इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस/ इनफार्मेशन टेक्नोलोजी में फर्स्ट क्लास के साथ बीई / बी टेक या समकक्ष योग्यता. या कंप्यूटर इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस / इनफार्मेशन टेक्नोलोजी में या समकक्ष में फर्स्ट क्लास के साथ एमई / एम टेक होनी चाहिए. 10वीं पास न हो निराश, रेलवे दे रहा है बेहतरीन नौकरियां आयु सीमा... 18 से 37 वर्ष वेतनमान... रुपये 15600-39100 + 5400 ग्रेड वेतन आप इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन... योग्य उम्मीदवार पीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ppsc.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्त 2018 तक कर सकते हैं. इन्हें भी पढ़ें... HPCL भर्ती : कुल 99 पदों पर कंपनी ने मांगे आवेदन यहां मिलेगा 1 लाख रु प्रतिमाह वेतन, बस करना होगा यह काम नौकरी पर सियासत तेज, गडकरी बोले- नौकरियां कहां हैं, राहुल ने लिया आड़े हाथों