आपको अपना बेहतर करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेना ही होता है.तब आप दाखिला लेने से पहले उस संस्थान के बारे में अच्छी तरह जानकारी हासिल करें, वहां के वातावरण, पढ़ाई का स्टेटस, और साथ ही साथ अन्य एक्टिविटी के बारे में जानें. क्योंकि वातावरण का जीवन में बहुत गहरा असर होता है. अब आइए हम आपको एक बेहतर संस्थान से अवगत कराते है. जो आपके करियर के लिए बेहतर होगा. कॉलेज का नाम- पीएसजी कॉलेज अॉफ टेक्नोलॉजी- कोयंबटूर कॉलेज का विवरण- पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी- कोयंबटूर अन्ना यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है. यही भारत का एकमात्र ऐसा कॉलेज है जिसके कैंपस में इंडस्ट्री है.इन संस्थान से पढाई पूरी करने के बाद छात्रों को एक अच्छी जॉब मिल जाती है साथ ही साथ उन्हें बड़ी - बड़ी कंपनी भी जॉब के लिए ऑफर करती है. कोर्सेज- इस इंस्टीट्यूट में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के अलावा एम.फिल और पी.एच.डी की पढ़ाई कराई जाती है. 1997 में AICTE ने इस कॉलेज को 18 कोर्सेज के लिए मान्यता दी है पता:- पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, पोस्ट बॉक्स नं- 1611, पीलामेडु, कोयंबटूर, पिन- 641004, तमिलनाडु ईमेल आईडी:- principal@psgtech.edu, principal@psgtech.ac.in वेबसाइट:- www.psgtech.edu ये भी पढ़े जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी को मिलेगा बेस्ट यूनिवर्सिटी का अवार्ड रिसर्च और मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए एक बेहतर संस्थान