नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर की 7 सैटेलाइट को आज सुबह 6.30 बजे लॉन्च कर दिया गया। यह लॉन्चिंग 44.4 मीटर लंबे PSLV-C56 रॉकेट के जरिए की गई है। बता दें कि, PSLV की यह 58वीं उड़ान है। भेजे गए 7 सैटेलाइटों में सबसे महत्वपूर्ण 360 किलो का DS-SAR सैटेलाइट है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, DS-SAR सैटेलाइट को सिंगापुर की रक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एजेंसी (DSTA) और सिंगापुर के ही ST इंजीनियरिंग के बीच साझेदारी के तहत विकसित किया गया है। सिंगापुर सरकार की विभिन्न एजेंसियों की उपग्रह से प्राप्त होने वाली तस्वीरों संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस उपग्रह का इस्तेमाल किया जाएगा। DS-SAR में ‘इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज’ (IAI) के डेवलप किए गए ‘सिंथेटिक अपर्चर रडार’ (SAR) पेलोड हैं। आप को बता दें कि, ISRO के वैज्ञानिकों ने मंगलवार को अपने बहुप्रतीक्षित चंद्र मिशन चंद्रयान-3 की पांचवी और आखिरी अर्थ बाउंड ऑर्बिट रेजिंग प्रोसेस सफलतापूर्वक पूरी कर ली थी। चंद्रयान अब 127609 km x 236 km की ऑर्बिट में चक्कर लगा रहा है। इसका मतलब है कि चंद्रयान ऐसी अंडाकार कक्षा में घूम रहा है, जिसकी पृथ्वी से सबसे कम दूरी 236 km और सबसे अधिक दूरी 127609 km है। पुलवामा हमले के 'आतंकी' जैसी कांग्रेसी मंत्री प्रियंक खड़गे की भाषा! कर्नाटक सरकार में 'हिन्दू घृणा' का एक और नमूना कुलगाम में भारतीय सेना का जवान लापता, कार में मिला खून दिल्ली: मुहर्रम के जुलुस में पुलिस पर पथराव, 6 पुलिसकर्मी सहित 12 घायल, रास्ते से जा रहे वाहनों को भी नहीं छोड़ा