इंडिया की लेजेंड धाविका पीटी उषा समेत कई एथलीटों के कोच रहे ओ.एम. नांबियार का बीते गुरुवार को देहांत हो गया है। उनकी उम्र 89 साल थी। केरल के कोझिकोड जिले के रहने वाले नांबियार ने एयर फोर्स के साथ करियर को शुरू किया था। उन्होंने उषा को काफी युवा अवस्था से ट्रेनिंग देने का काम कर रहे थे और उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर पहुंचने में अहम भूमिका भी अदा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उषा ने अपने कोच के साथ तस्वीरों का कोलाज पोस्ट कर ट्वीट किया, "मेरे कोच, मेरे गुरु और मेरा मार्गदर्शन करने वाले का जाना मेरे जीवन को वो खालीपन छोड़ गया, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता। मेरे जीवन में उनका क्या योगदान रहा है, इसे शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता। आपको बहुत मिस करूंगी नांबियार सर।" नांबियार ही थे, जिन्होंने उषा को 1984 ओलंपिक से कुछ माह पूर्व 400 मीटर हर्डल चुनने को कहा था। उनका मानना था कि उषा इसमें पदक जीतने में कामयाब हो जाएंगी। लेकिन वह बहुत कम अंतर से कांस्य पदक लाने से चूक पीछे रह गई। नांबियार को इस वर्ष पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने नांबियार के निधन पर शोक जाहिर कर रहे है। The passing of my guru, my coach, my guiding light is going to leave a void that can never be filled. Words cannot express his contribution to my life. Anguished by the grief. Will miss you OM Nambiar sir. RIP pic.twitter.com/01ia2KRWHO P.T. USHA (@PTUshaOfficial) August 19, 2021 ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम से BJP नेता को धक्के मारकर निकाला बाहर, वीडियो वायरल 150 दिनों में कोरोना के सबसे कम संक्रमित मामले आए सामने, 3.63 लाख तक पहुंचे एक्टिव केस दर्दनाक: बस के ट्रेक्टर से टकराने पर हुआ भीषड़ हादसा, बुरी तरह जख्मी हुए लोग