दूसरे चरण के लिए आज पीएम मोदी और राहुल की जन सभाएं

अहमदाबाद : गुजरात में पहले चरण का मतदान शुरू होने के साथ ही जिन इलाकों में दूसरे चरण में मतदान होना है , वहां देश के पीएम मोदी और राहुल गाँधी आज शनिवार को प्रचार करेंगे. मोदी राज्य के अन्य जिलों में तो राहुल मोदी के गृह नगर में रैली करेंगे.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 9.30 बजे लुणावाडा , 11 बजे बडोली, 1 बजे आणंद और 3 बजे मेहसाणा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज पाटन जिले के हारिज, बनासकांठा के कनोडर, पीएम मोदी के गढ़ महेसाणा के वडनगर और वीजापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. गुजरात में राहुल गांधी ने ही पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है.

बता दें कि शुक्रवार को राहुल गांधी ने वडोदरा में अपनी पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी की ओर से धनबल और बाहुबल का उपयोग किया जा रहा है , लेकिन वह काम नहीं आएगा.अब गुजरात की जनता बदलाव चाहती है.दूसरे चरण के लिए 14 तारीख को 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा.जिनमें अहमदाबाद, मेहसाणा, पाटन, गांधीनगर, वडोदरा आदि बड़े जिले शामिल हैं. मतगणना 18 दिसंबर को होगी .

यह भी देखें

कई दिग्गजों ने डाले ईवीएम में वोट

गुजरात चुनाव- ईवीएम खराब होने से रूक गया मतदान!

 

Related News