उज्जैन/ब्यूरो। श्री महाकालेश्वर मंदिर के विस्तारित परिसर हेतु जन सहयोग प्रारम्भ हो गया है। इसी क्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 11 e-कार्ट, मंदिर को माननीय सांसद अनिल फेरोजिया की उपस्थिति में भेँट किये गए। बैटरी चलित होने से प्रदूषण, ध्वनि मुक्त होकर श्री महाकाल लोक की अद्भुद अनुभूति होगी. इस अवसर पर द्विवेदी व उदेनिया जी व बैंक के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया! मंदिर अधिकारी मूलचंद जूनवाल ने बताया कि बैंक के वरिष्ठ अधिकारी गण ने मंदिर दर्शन के समय यंहा की व्यवस्थओं से प्रसन्न होकर जन सेवा हेतु योगदान व सहयोग का आश्वासन दिया था.आज इसी की परिणीति में e – कार्ट रैली के रूप में मंदिर पंहुची. मन्दिर अधिकारी आर के तिवारी ने बताया कि उच्च गुणवत्ता की e- कार्ट वरिष्ठ नागरिक, महिलाओं, बच्चों के साथ ही आम जन हेतु बहुत उपयोगी होगी। 'CMO साहब इन लोगों को मैनर्स सिखा दीजिये', डॉक्टर के कुर्सी न ऑफर करने पर भड़की SDM बोली लोकार्पण समारोह में तैनात रहेंगे कई सफाई मित्र, गाइडलाइन पर हुई चर्चा ये शाम मस्तानी कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कलाकारों ने दी प्रस्तुति