69 साल पुराना रिकॉर्ड रिद्धिमान और चेतेश्वर ने तोड़ा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों ने 69 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह रिकॉर्ड किसी और ने नही बल्कि चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने तोडा है. 

बता दे  पुजारा और साहा ने टेस्ट में सातवें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी निभाते हुए विजय हजारे और हेमु ‍अधिकारी का रिकॉर्ड तोड़ा दिया. आज से 69 साल पहले हजारे और ‍अधिकारी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सातवें विकेट में 132 रनों की साझेदारी की थी. यह रिकॉर्ड करीब सात दशक तक कायम रहा है. हजारे और अधिकारी यह रिकॉर्ड जनवरी 1948 में बनाया था उस  दौरान हजारे ने टीम के लिए 145 रन बनाये थे तो वही अधिकारी ने 51 रन बनाए थे.

पुजारा और साहा ने यह रिकॉर्ड स्टीव ओकीफे की 171 ओवर की गेंद पर तोडा है 

हिजाब पहनकर बास्केटबॉल खेलने वाली खिलाडी पर अमेरिका ने लगाई रोक

IndVsAus : पुजारा का दोहरा शतक, साहा का शतक, भारत का स्कोर 550 पार

IndVsAus : पुजारा का दोहरा शतक, साहा का शतक, भारत की 603 रन पर पारी घोषित

 

Related News