दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलान इलाके से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है. सूत्रों की माने तो यहाँ पर सोमवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है और इस मुठभेड़ में अब तक एक मेजर सहित 4 जवान शहीद हो गए हैं. साथ ही एक जवान के घायल होने की भी खबर मिली है. सूत्रों की माने तो इलाके में अभी भी दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका जाताई जा रही है. शहीद जवान समेत मुठभेड़ में एक स्थानीय नागरिक की भी मौत की खबर सामने आ रही है. आपको बता दें सुरक्षाबल ने पिंगलान और उसके आसपास के सभी इलाकों की घेराबंदी कर दी है और अब वो तेजी से सर्च अभियान चला रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो पुलवामा में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है और साथ ही पूरे इलाके को घेर लिया गया है. इस ऑपरेशन में 55 RR, पुलिस और सीआरपीएफ शामिल है. सूत्रों की मानें तो ये आतंकी 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के फिदायीन हमलावर आदिल अहमद डार से जुड़े हुए हैं. सुनने में आया है कि दोनों ही तरफ से रुक रुक कर फायरिंग की जा रही है. पुलवामा हमले से आक्रोशित किसान, कहा - चाहे चाहे सड़ जाए, लेकिन पाक को नहीं देंगे टमाटर पुडुचेरी : उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच बातचीत कार्यक्रम रद्द पुलवामा में भारतीय सेना ने जैश के आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी