IPL टी-20 का दूसरा मैच भी काफी शानदार अंदाज़ में सफल हुआ. भरपूर मनोरंजन से भरा यह मैच पुणे सुपरजॉयंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला गया. शानदार भिड़ंत से भरे इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. मुम्बई इंडियंस ने पुणे सुपरजॉयंट्स को 184 रनो का टारगेट दिया था मैच कभी पुणे के पक्ष में था तो कभी मुम्बई के. बड़े शानदार मुकाबले के बाद कप्तान स्मिथके विजयी सिक्स के साथ आखिर पुणे सुपरजॉयंट्स ने 7 विकेट से यह मैच जीत ही लिया. हम आपको बता दे की धोनी और स्मिथ नवाद रहे जिसमे स्मिथ ने 54 गेंदों पर 84 रन बनाये तथा महेंद्र सिंह धोनी ने 12 गेंदों पर 12 रन बनाये. आपको बता दे कि इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच स्टीव स्मिथ रहे. आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 10वें सीजन के पहले मुकाबले में Sunrisers Hyderabad (SRH) ने शानदार जीत हासिल की. और अब दूसरे मुकाबले में वही इतिहास पुणे सुपरजॉयंट्स ने फिर दोहरा दिया. TRAI के कहने पर Jio ने वापस लिया अपना समर ऑफर IPL T20 LIVE : RPS vs MI की पहली पारी समाप्त, पुणे को मिला 185 रनो का लक्ष्य राज्य सभा में GST बिल पास हुआ, होगा 1 जुलाई से लागु चीन ने दलाई लामा के बहाने भारत पर हमला बोला