यहां रेप के अपराधियों को मार दी जाती है गोली

आजकल दुनिया में रेप के केस हर दिन आ रहे हैं, ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन रेप का केस ना आए. ऐसे में सभी देशो में रेप को लेकर अलग-अलग प्रावधान बनाए गए है. बात करे मलेशिया और सिंगापुर की तो वहां पर बच्चो के साथ होने वाले यौन हिंसा के बदले में अपराधी को कोड़े मारने का प्रावधान बनाया गया है. इस प्रावधान को लेकर कई बार लोगो ने विरोध भी किया लेकिन यह बंद नहीं हुआ. मलेशिया में बच्चो के साथ यौन हिंसा करने वाले को 30 साल तक की जेल की सजा और कोड़े मारने का प्रावधान बनाया गया है, वहीं सिंगापुर में अगर कोई व्यक्ति 14 साल तक के बच्चे से रेप करता है तो उसे 20 साल तक की सजा, कोड़े मारने साथ ही जुरमाना भरने का प्रावधान बनाया गया है.

अब बात करे फिलीपींस की तो वहां पर अगर कोई बच्चो के साथ यौन हिंसा करता है तो उसे चालीस साल तक की जेल की सजा काटनी पड़ती है. चीन की बात करें तो वहां पर यौन हिंसा करने वाले को मौत की सजा सुनाई जाती है, चीन के साथ ही अफगानिस्तान, सऊदी अरब, ईरान, इजिप्ट में भी मौत का प्रावधान है. नार्थ कोरिया में अगर कोई बच्ची के साथ यौन हिंसा करता है तो उसे उसी वक्त गोली मार दी जाती है. आप सभी को यह बात भी पता हो कि भारत सरकार ने भी 12 साल तक की बच्ची से रेप के अपराधियों को मौत कि सजा देने का प्रस्ताव पारित किया था जिसे मंजूरी दे दी गई है.

19 साल के लड़के ने 71 साल की महिला से शादी कर बताई सुहागरात....

37 साल में 38 बच्चों को जन्म चुकी ये महिला

इस लड़की को अपनी नाभि को देखकर लगता है डर

Related News