भगवान राम के अनुसार, परायी स्त्री पर बुरी नजर रखने वालो को मिलती है ये सजा

हिन्दू धर्म ग्रन्थ रामायण में कई ऐसी बातें बताई गयी है, जो मौश्य जीवन के लिए बड़ी आवश्यक है. रामायण के अनुसार, भगवान राम ने ये भी बताया है की परायी स्त्री पर नज़र डालने वालो का क्या हाल होता है? रामायण में बाली के बारे में भी बताया गया है. कहा जाता है की बाली से कोई भी युद्ध नहीं जीत सकता था.

जो भी उसके सामने जाता था. उसकी आधी शक्ति बाली में चली जाती थी. इसी वजह से उसका सामना करना बेहद ही मुश्किल था. उसने रावण जैसे योद्धा को भी बुरी तरह पराजित किया था. लेकिन भगवान राम के बाण से उसकी मृत्यु हो गयी थी. भगवान राम ने उसे छुप कर बाण मारा था.

मरते वक़्त बलि ने भगवान राम से पूछा की आप धर्म के रक्षक है तो अपने मुझे इस तरह क्यों मारा? इस पर श्रीराम ने बाली से कहा की छोटे भाई की पत्नी बहन और पुत्र की पत्नी, पुत्री के समान होती है. जो भी इन पर अपनी बुरी नज़र रखता है. उसे मारने में कोई बुराई नहीं है. इसी वजह से बाली की मृत्यु हुई थी. क्युकी उसने अपने छोटे भाई की पत्नी पर बुरी नज़र रखी थी. साथ ही सुग्रीव को भी मारना चाहा था.

मथुरा में कृष्ण से ज्यादा कंस पैदो हो गए हैं

जानिए क्यों पुकारते है गणेशजी को एकदन्त के नाम से

मृत्यु पर विजय पाने वाला महा मृत्युंजय मंत्र

Related News