चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के MLA रहे एच.एस फुलका का इस्तीफा विधानसभा के स्पीकर द्वारा स्वीकार कर लिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी ने शुक्रवार को एच.एस फुलका का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. आपको बता दें कि, इससे पहले एच.एस फुलका ने विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी को पत्र लिख कर उनका इस्तीफा मंजूर करने आग्रह किया था और साथ ही चेतावनी भी दी थी कि अगर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं होता तो उन्हें मजबूरन सर्वोच्च न्यायालय जाना पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि एच.एस फुलका 8 अक्टूबर 2018 को अपने विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं. फुलका ने विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी को लिखे गए पत्र में कहा था कि उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया जाए ताकि फगवाड़ा और जलालाबाद में होने वाले उप चुनावों के साथ ही दाखा हलके में भी उप चुनाव का आयोजन कराया जा सके. दरअसल, पंजाब के जलालाबाद से MLA सुखबीर बादल और फगवाड़ा से MLA सोमप्रकाश लोकसभा के चुनाव में जीत दर्ज कर अब सांसद बन चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही इन दोनों विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो सकता है. ऐसे में एस एच फुलका चाहते हैं कि उनके इस्तीफे के बाद दाखा विधानसभा में भी उपचुनाव करवा दिए जाएं. कश्मीर मुद्दे को लेकर पाक ने जोड़े चीन के हाथ, लेकिन पुराने दोस्त ने भी छोड़ दिया साथ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिया गया भारत रत्न सम्मान, समारोह से नदारद रहे सोनिया-राहुल क्या भू-माफिया आज़म खान को सता रहा गिरफ्तारी का डर, एक महीने से नहीं आए रामपुर