BJP के मंत्री के कारण लेट हुई ट्रेन

नई दिल्ली। एक केंद्रीय मंत्री की लेतलाली के चलते ट्रेन के पैसेंजर्स रेल को चलने का करीब 8 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। ये मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल हैं। मंजी जी की लेतलाली के कारण ट्रेन काफी देर तक रोकी रखी जा सकी। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री और पंजाब प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विजय सांपला अजमेर एक्सप्रेस में जालंधर से सवार होने वाले थे।

मगर वे ठीक समय पर स्टेशन नहीं पहुंच पाए और यह रेल सेवा अपने निर्धारित स्टेशन 7.10 बजे पहुंच गई। ऐसे में सांपला के पीए जो कि स्टेशन पहुंच गए थे उन्होंने अधिकारियों को रेल रोके रखने का निर्देश दिया। ऐसे में ट्रेन करीब 8 मिनट तक रूके रही।

ऐसे में जब रेलमंत्री सुरेश प्रभु को शिकायत मिली तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिए। जांच में यह जानकारी सामने आई कि केंद्रीय मंत्री के कारण ट्रेन लेट हुई।

रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड - भर्ती के लिए 8 मार्च आवेदन करने की अंतिम तिथि

रेलवे लाएगा 17 कामों के लिए एक एकीकृत App

IRTC ने जारी की रेल में खान-पान के सामान की सूची

 

 

 

 

Related News