पंजाब: चर्च में घुसकर जीसस और मदर मैरी की मूर्तियां तोड़ीं, पादरी की कार में लगाई आग

अमृतसर: पंजाब के तरनतारन शहर में एक चर्च में ईसा मसीह और मदर मेरी की मूर्ति तोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना 31 अगस्त 2022 रात 12:30 बजे की बताई जा रही है। CCTV फुटेज में सिख युवकों को रॉड से ईसा मसीह की प्रतिमाएं तोड़ते देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चर्च में कुल 4 लोग जबरदस्ती घुस आए थे। 

 

इन लोगों ने पहले गार्ड के सिर पर पिस्तौल रखी और उसके बाद उसे बाँध दिया। इसके बाद उन्होंने चर्च में तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दी। इन लोगों ने मदर मेरी और ईसा मसीह की प्रतिमाओं का सिर तोड़ा और अपने साथ ले गए। यही नहीं, इन लोगों ने पादरी की कार को भी आग के हवाले कर दिया। चर्च में हुए इस हमले के बाद ईसाइयों ने पट्टी खेमकरण राज्य मार्ग को ब्लॉक कर दिया और आरोपितों को गिरफ्तार करने की माँग करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की। पत्ती स्थित चर्च के फादर थॉमस ने बताया है कि, '4 लोग यहाँ आए। उन्होंने प्रतिमाएं तोड़ी और हमारे वाहन को आग लगाया। वे 25 मिनट तक यहीं पर थे। उन्होंने बंदूक से गार्ड को धमकाया। IG हमसे मिलने आए हैं और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।'

बता दें कि इससे पहले रविवार (28 अगस्त 2022) को ईसाइयों और सिखों में संघर्ष की घटना सामने आई थी। जंडियाला गुरु के गाँव डडुआना में कुछ निहंग सिखों ने ईसाई कार्यक्रम को बंद करवा दिया था। इसके बाद बाबा मेजर सिंह और उनके लगभग 150 समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया। जिसे देख श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पंजाब सरकार का विरोध किया था।

पुलिस के हाथ लगे बदमाश, फिल्मी स्टाइल में की थी वारदात

नहीं हो रहे थे बच्चे...तो महिला ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

दिल्ली: आँखों में मिर्च पाउडर डालकर 2 करोड़ के गहने लूटे, पुलिस की वर्दी में था बदमाश

Related News