पाकिस्तान में गुरुद्वारे को मस्जिद बनाने की कोशिश, पंजाब सीएम अमरिंदर ने जताई आपत्ति

अमृतसर: पाकिस्तान के लाहौर में एक प्राचीन गुरुद्वारे को मस्जिद में तब्दील करने की कोशिशों की खबरें आ रहीं हैं. पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए निंदा की है. अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि,'लाहौर में पवित्र श्री शहीदी स्थान गुरुद्वारे को मस्जिद में बदलने की कोशिशों की मैं कड़ी निंदा करता हूं. यह जगह भाई तारू सिंह जी का शहीदी स्थल है.'

उन्होंने आगे लिखा कि 'मैं विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर से आग्रह करता हूं कि वह पंजाब की इस चिंता को पाकिस्तान के समक्ष सख्ती से रखते हुए सिखों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहें.' उल्लेखनीय है कि गुरुद्वारा शहीदी स्थान एक ऐतिहासिक स्थल है, जहां 1745 में  भाई तारू सिंह ने सर्वोच्च बलिदान दिया था. यह गुरुद्वारा पाक के अंतर्गत आने वाले पंजाब प्रान्त के लाहौर के नौलखा बाजार में स्थित है. सिख समुदाय के लोग इस गुरुद्वारे के प्रति काफी श्रद्धाभाव रखते हैं और इसे पवित्र स्थल मानते हैं.

हालांकि पाकिस्तान द्वारा दावा किया जा रहा है कि ये मस्जिद शाहीद गंज का हिस्सा है. इस गुरुद्वारे को मस्जिद में बदलने की खबरें आने के बाद भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा है कि, 'भारत के लिए ये घटना गंभीर चिंता का विषय है. पाकिस्तान के अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लिए इन्साफ की मांग उठ रही है.'

 

कोरोना काल में PF का सहारा, पिछले चार महीने में लोगों ने निकाले इतने रुपए

23 कंपनियों में सरकार बेचेगी हिस्सेदारी, वित्त मंत्रालय कर रहा तैयारी

वेतन कटौती में इंडिगो ने किया इजाफा, अब 35 फीसद तक कटेगी सैलरी

Related News