पंजाब चुनाव में किराए के 14200 गुप्त कैमरे इस्तेमाल करेगी आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली : पंजाब चुनाव जीतने के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी तरह कमर कस ली है. 'आप 'यह चुनाव किसी भी सूरत में जितना चाहती है.इसलिए उसने चुनाव में होने वाली धांधलियों को पकड़ने के लिए 14,200 गुप्त कैमरे किराए पर लिए हैं.

पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी के कार्यकर्ता हर मतदान केंद्र पर ऐसे कैमरों के साथ तैनात होंगे. इसके लिए करीब 16 हजार लोगों को ट्रेनिंग दी गई है. प्रशिक्षित लोगों को 3 तारीख से काम पर लगाया जाएगा. यह जत्था शराब, पैसे बांटे जाने के खिलाफ भी काम करेगा.गोवा में भी पार्टी ने 1000 कैमरे किराए पर है. इससे पहले दिल्ली चुनाव में भी आप ने गुप्त कैमरों का उपयोग किया था.

उल्लेखनीय है कि 4 फरवरी को पंजाब में विधान सभा चुनाव है. पंजाब में सत्ता में काबिज अकाली दल-बीजेपी, 10 साल सत्ता से बाहर कांग्रेस और पंजाब विधानसभा का पहला चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी धीरे-धीरे कर अपने पत्ते खोल रही है. पंजाब विधानसभा चुनाव अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी के लिए स्याही सोख्ते की तरह है.जिसके परिणाम उसका भविष्य तय करेंगे.

‘AAP’ के खुफियां सर्वेक्षण के मुताबिक गोवा में पार्टी को मिल सकती है 24 सीटें

अरविंद केजरीवाल पर लगे खालिस्तानी आतंकी से मिले होने के आरोप

 

Related News