अचानक सरकारी कर्मचारियों के खाते में आ गया डबल वेतन, फिर हुआ कुछ ऐसा...

चंडीगढ़: इस दीपावली पर पंजाब सरकार के कर्मचारियों की खुशी अचानक दोगुनी हो गई. राज्य के कर्मचारियों के बैंक खाते में यकायक एक नहीं दो महीने का वेतन आ गया. कर्मचारियों ने इसे सरकार की तरफ से दीपावली का तोहफा समझते हुए इसके खर्च की योजना बना डाली,  लेकिन कुछ देर बाद ही वित्त विभाग द्वारा विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर दिया गया कि तकनीकि गड़बड़ी के कारण कर्मचारियों के खाते में डबल वेतन चला गया है, साथ ही पात्र में दूसरा वेतन इस्तेमाल न करने के निर्देश दे दिए गए.

दिवाली के एक दिन पहले सरकार ने इतने ज्यादा कम किए पेट्रोल-डीजल के भाव

पंजाब के वित्त विभाग द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि तकनीकि गड़बड़ी के कारण दो महीने का वेतन एकसाथ कर्मचारियों के खाते में गया है. विभाग ने विभागाध्यक्षों को कहा है कि वह बैंक से डबल वेतन को होल्ड करें, साथ ही यह भी कहा कि कर्मचारियों को भी हिदायत दें कि वह दूसरे वेतन का इस्तेमाल न करें. 

जेल से बाहर आते ही अजय चौटाला ने किया रण का ऐलान, कहा किसी की बपौती नहीं है इनेलो

इस मामले में भी एक बड़ी गड़बड़ी उस समय सामने आई जब आरबीआई द्वारा ऐसे कर्मचारियों के बैंक खातों से भी वेतन की एंट्री रिवर्ट कर ली गई, जिनके खाते में एक ही महीने का वेतन आया था. ऐसे कर्मचारियों को अब यह चिंता सता रही है कि दिवाली तक उनके खातों में वेतन वापस पहुंचेगा या नहीं, वहीं राज्य सरकार की तरफ से इस मामले में किसी तरह का जवाब नहीं दिया गया है. 

खबरें और भी:-

धनतेरस के दिन भी सुस्त रहा भारतीय बाजार, गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ़्टी

अंदरूनी हमले में हुई उटा के मेयर ब्रेंट टेलर की हत्‍या, सैनिकों को दे रहे थे प्रशिक्षण

भाजपा को मिला चुनाव से पहले 144 करोड़ रूपए का चंदा

 

Related News