चंडीगढ़. कांग्रेस ने दस वर्ष से पंजाब पर राज कर रहे अकाली-बीजेपी गठबंधन को हरा कर सत्ता हासिल की है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य को नशे से मुक्त कराने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. कैप्टन कैबिनेट ने नई एक्साइज पॉलिसी को अपनी मंजूरी दे दी है. नई नीति के अनुसार, राष्ट्रीय और राजमार्गों के 500 मीटर के अंदर शराब के कारोबार को प्रतिबन्ध लगा दिया है. पंजाब कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए जिस नई आबकारी नीति को मंजूरी दी है. इसके तहत शराब वेंडरों की संख्या भी कम हो जाएगी. वर्तमान में पंजाब में शराब दुकानों की संख्या 6384 है. नई आबकारी नीति के अनुसार, इनकी संख्या भी घटकर 5900 तक लाई जाएगी. इससे पहले पिछले दिनों पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह ने रविवार को कहा था कि उनकी सरकार पंजाब में नशे की समस्या पर लगाम लगाने के लिए विशेष कार्य बल का गठन करेगी. ये भी पढ़े कैप्टन ने थामा बीजेपी का दामन, बीजेपी CM के तौर पर लेंगे शपथ प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब नेता अमरिंदर सिंह को दी बधाई राहुल गांधी तय करेंगे पंजाब का डिप्टी सीएम