सकरा. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब उन्हें कानून से डर ही नहीं लगता. मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने एक ऐसे वारदात को अंजाम दिया जिसे सुन कर आप हैरान रह जाएंगे. यहां के थाना के मारकन चौक पर रविवार आधी रात के बाद बोलेरो सवार सात अपराधियों ने सकरा थाने के चौकीदार को अगवा कर इंडिया वन एटीएम पर धावा बोल दिया. इस दौरान अपराधियों ने एटीएम के शटर का ताला काट कर एटीएम को तोड़ दिया. कैश वोल्ट नहीं टूटने पर कैश वोल्ट समेत एटीएम को बोलेरो में लाद कर भाग निकले. इतना ही नहीं एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और रिकॉर्डिंग सिस्टम को भी उठा कर ले गए. एटीएम में करीब 6.43 लाख रूपए थे. अपराधियों ने चौकीदार को छोड़ दिया तो उसने थाने पहुंच कर सारी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस उनकी तलाश में लग गई. खोजबीन के बाद एटीएम के पार्ट्स खेत में मिले. इंडिया वन एटीएम के जोनल ऑपरेशन मैनेजर ऋतुराज ने बताया कि पहले भी एटीएम क्षतिग्रस्त करने की घटना हो चुकी है. पहली बार हमारी कंपनी के एटीएम को क्षतिग्रस्त कर बदमाश एटीएम उठा कर ले गए. लड़कियों को अश्लील मैसेज करता था युवक सम्पत्ति हड़पने के लिए युवती से की शादी हैदराबाद- इंडिगो स्टाफ से दुर्व्यवहार