पुष्यमित्र भार्गव ने की सीएम से मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

इंदौर/ब्यूरो: भारतीय जनता पार्टी के विजयी प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  चौहान से मुलाकात की नगरीय निकाय चुनाव जितने के बाद यह भार्गव की सीएम से पहली मुलाकात मानी जा रही है। आपको बता दे की भार्गव के साथ उनकी पत्नी  जूही भार्गव भी मौजूद थी बताया जा रहा है की विजयी भार्गव ने कई बड़े मुद्दों पर सीएम से चर्चा की है ।

वही से मुलाकात की खबरे अब सभी जगह पहुंच गई है। आपको बता दे की पुष्यमित्र भार्गव इंदौर से भाजपा के महापौर प्रत्याशी के रूप में नगरीय निकाय चुनाव में उतरे थे, और वही कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी के रूप में संजय शुक्ला ने निकाय चुनाव लड़ा था आपको बता दे की पुष्यमित्र भार्गव ने संजय शुक्ला को कांटे की टक्कर दी थी, इस चुनाव में वे शुरू से ही बढ़त बनाये हुए थे और इतना ही नहीं डाक मत पत्रों में ही भार्गव ने बड़ा अंतर शुक्ला के सामने ला खड़ा कर दिया था   इस निकाय चुनाव में सारे समीकरण पलट गए थे, जानकारी के अनुसार नाम की घोषणा होने से पहले पुष्यमित्र भार्गव की राजनीती के क्षेत्र में  कोई पहचान नहीं थी हालाँकि वे संघ से जरूर जुड़े थे। सक्रीय राजनीती में आने से पहले वे अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे थे। नाम की घोषणा होने से लेकर चुनाव परिणाम आने तक पुष्यमित्र भार्गव ने सभी को चौका दिया और वे भारी मतों से विजय घोषीत हुए, आपको बता दे की सीएम और भार्गव की इस मुलाकात  के कई मायने लगाए जा रहे है। 

वही इस मुलाकात के बाद अब पुष्यमित्र भार्गव के शपथ ग्रहण समारोह की अटकले तेज हो गई है, बताया जा रहा है की  मुख्यमंत्री से नवनिर्वाचित महापौर पुष्य मित्र भार्गव की मुलाकात के बाद शपथ ग्रहण समारोह पर भी चर्चा हुई है। खबर यह भी है की  पुष्यमित्र भार्गव 5 अगस्त की शाम या फिर 6 अगस्त की सुबह शपथ ले सकते है पुष्यमित्र भार्गव के शपथ लेते ही निगम के कामो में तेजी देखने को मिल सकती है। 

निर्विरोध जीती अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, इस कारण कोई नहीं दे पाया टक्कर

'तकिये के साथ बनाओ संबंध', रैगिंग के नाम पर सीनियर्स ने छात्रा से करवाया ये काम

ऐसे मार्ग से होकर जाना पड़ता है स्कूल, विद्यार्थियों ने सुनाई आपबीती 

Related News