भारत की स्टार महिला बैडमिंटन पी वी सिंधु को एशिया टीम चैंपियनशिप में जापान से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस हार के बावजूद भी सिंधु क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. जबकि गुरूवार को हुए मुकाबले में सिंधू ने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची को सीधे गेम में पटखनी दी थी. यहीं कारण रहा कि भारत पुरुष और महिला दोनों वर्गों में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया. भारतीय टीम ग्रुप डब्ल्यू में सिंधु की अगुवाई वाली टीम ने हांगकांग को 3-2 से हराया था. जबकि पुरुष टीम ने फिलीपींस और मालदीव को 5-0 से हराकर ग्रुप डी से अंतिम आठ में जगह पक्की की. इससे पहले ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने यामागुची को 36 मिनट चले मुकाबले में 21-19, 21-15 से हराया. इसके अलावा भारत की श्रीकृष्णा प्रिया को दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी सयाका सातो से 21-12, 21-10 से हार का सामना करना पड़ा. जबकि युगल विशेषज्ञ के रूप में जाने जाने वाले अश्विनी पोनप्पा को दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी अया ओहोरी से 21-14, 21-12 से मात मिली. विंटर ओलम्पिक 2018 : नीता अम्बानी ने दी शिवा और जगदीश को शुभकामनाएं जानिए किसने कहा- हम नहीं थे चौथा वनडे जीतने के हकदार कोहली को इस टीम ने दिया खुला चैलेंज, कहा- दम है तो...