पीवी सिंधु ने किया 25 लाख रुपए का दान

दिल्ली: पद्मश्री, राजीव गांधी खेलरत्न और अर्जुन पुरस्कार विजेता स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने एक अनुकरणीय काम करते हुए एक लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम में जीती हुई 25 लाख रुपए की राशि कैंसर के खिलाफ लड़ाई के लिए एक अस्पताल को दान कर दी. सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि, पद्मश्री, राजीव गांधी खेलरत्न और अर्जुन पुरस्कार विजेता पीवी सिंधु ने अमिताभ बच्चन की मेजबानी वाली लोकप्रिय प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' में जीती हुई 25 लाख रुपया दान दे दी है.

अस्पताल द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पीवी सिंधु ने तेलगू अभिनेता और जानेमाने अभिनेता एवं तेदेपा के संस्थापक एनटी रामाराव के बेटे एवं बासवताराकम इंडो अमेरिकन कैंसर हास्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीच्यूट के अध्यक्ष एन बालाकृष्णन को 25 लाख रुपए का एक चेक सौंपा.इसमें बताया गया है कि बालाकृष्णन ने दान में राशि देने की पीवी के निर्णय की सराहना की.

देश की बड़ी खेल हस्तियों में शुमार सिंधु का ये कदम महज़ 25 लाख रुपए का दान नहीं है, वरन वें  इस कदम से अन्य लोगों को भी सद्कर्म की प्रेरणा दे रही है, कि उनकी तरह अन्य बड़ी हस्तियाँ भी सामाजिक सरोकारों से नाता जोड़े और जरुरत मंदो कि मदद के लिए आगे बड़े.

 

प्रीमियर बैडमिंटन लीग में सिंधु ने किया उलटफेर

2017 में बैडमिंटन ने दिए सुनहरे पल

मेरा खेल मुझे नंबर 1 बना देगा- पीवी सिंधु

 

 

Related News