वीरेंद्र सहवाग ने इस अंदाज में दी, पी.वी. सिंधू को बधाई

नई दिल्ली- भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अक्सर मिडिया की सुर्ख़ियो में बने रहते है. वे अपने अलग ही अंदाज में ट्वीट करते है जो काफी ट्रेंड करते है. ऐसा ही एक ट्वीट उन्होंने वीपी सिंधु के लिए किया है. गौरतलब है कि भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पी.वी. सिंधू ने कोरिया ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में सिंधू ने जापान की ओकुहारा को 22-20, 11-21 और 21-18 से मात दी. सिंधू को इस बड़ी जीत की बधाई तो कई दिग्गज हस्तियों से मिली लेकिन पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.

सिंधू की जीत पर वीरू ने अपने ट्वीट में लिखा, '22 वर्ष की उम्र में पुसरला वेंकट सिंधू एक महान खिलाड़ी है, क्या शानदार खिलाड़ी है. इस फाइनल जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई. सांसे रोक देने वाला बैडमिंटन सिंधू.' इस ट्वीट पर सिंधू ने जवाब में लिखा, 'सर, आपकी यॉर्कर से मैं बोल्ड हो गई लेकिन बहुत ही प्रेरणादायी बात. मैं करियर को बेहतर बनाने के लिए हमेशा इसका ध्यान रखूंगी.'

इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने भी सिंधू के लिए ट्वीट किया, जिसका इस स्टार शटलर ने प्यारा सा जवाब दिया. तेंदुलकर ने लिखा, 'आपने कोशिश की, आप फेल हुईं, आपने खुद पर भरोसा रखा और आप पूरे देश के लिए प्रेरणा बन गईं. इस जीत की कोई तुलना नहीं. बधाई सिंधू.' इस पर सिंधू ने जवाब में लिखा, 'सर, आपकी शुभकामनाओं ने मेरा दिल जीत लिया.

पीवी सिंधु ने कोरिया ओपन जीतकर रच दिया इतिहास

2017 वनडे मैचों में हार्दिक पांड्या बने सिक्सर किंग

धोनी का धमाल, लगाया अर्धशतकों का शतक

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News