एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप से हुईं बाहर PV सिंधु

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी PV सिंधु और HS प्रणय शुक्रवार को यहां अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हार के साथ एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हो चुके है। 8वीं वरीय सिंधू ने मैच में एक गेम की बढ़त भी अपने नाम कर ली है, लेकिन जिसके उपरांत भी वह कोरिया की एन सी यंग से 21-18, 5-21, 9-21 से हार चुकी है।

PV सिंधु ने पहले गेम में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन वह अपने इस प्रदर्शन को अगले दो गेमों में जारी नहीं रख सकी। 8वें वरीय प्रणय पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जापान के कांता सुनीयामा से हार चुके है। प्रणय मैच में जब 11-21, 9-13 से पीछे चल रहे थे तब उन्होंने चोट की वजह से मैच को बीच में ही छोड़ चुके है।

खबरों का कहना है कि जिसके पूर्व, क्वालिफायर्स रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी मिश्रित युगल में इंडोनेशिया के डेजान और ग्लोरिया एमानुएल विजाजा से क्वार्टर फाइनल में 18-21, 21-19, 15-21 से पराजित होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है। यह मैच एक घंटे और पांच मिनट तक चला था।

श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या ने रचा इतिहास, तोड़ा 71 साल से चला आ रहा वर्ल्ड रिकॉर्ड

WFI चीफ ब्रजभूषण के खिलाफ दर्ज हुई 2 FIR लेकिन इस पर पहलवान पूछ रहे कई सवाल

अभिनव बिंद्रा के बाद पहलवानो के समर्थन में उतरे नीरज चोपड़ा, ट्वीट कर कही ये बात

Related News