नई दिल्ली : रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर देश को गौरान्वित करने वाली भारतीय बैटमिंटन महिला खिलाडी पीवी सिंधू विश्व बैडमिंटन रैंकिंग के 7 स्थान पर पहुच गई. सिंधू विश्व ने चीन ओपन खिताब जीता था और हांगकांग ओपन में भी दूसरा स्थान हासिल किया था जिससे उन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ. आपको बता दे कि सिंधू ने मकाऊ ओपiन बैडमिंटन कॉम्पिटशन से अपना नाम वापस ले लिया है. वही उन्होंने दुबई में हो रहे 14 से 18 दिसंबर बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल में जगह बना ली है. इस टूर्नामेंट में विश्व के 8 चुनिंदा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने भी वापसी करते हुए फिर से टॉप 10 में जगह बना ली हैं. यहां महिला रैंकिंग में टॉप 3 के स्थानों पर परिवर्तन हुआ है. चीनी ताइपे ताई जु यिंग शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. वही रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता कैरोलिना मारिन प्रथम स्थान से खिसकर दूसरे स्थान पर पहुच गई है .और थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन तीसरे स्थान पर अब भी कायम है.