रुढिवादी सोच पर आधारित है नया टीवी शो 'प्यार के पापड़'

बीते कल से स्टार भारत पर शो 'प्यार के पापड़' शुरू हो चुका है. इस शो में ठेठ कनपुरिया परिवेश है और इस सीरियल को लिखने वाले कॉमेडियन अनिरुद्ध मधेशिया भी कानपुर के हैं. आप सभी को बता दें कि वह इस शो को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं और हाल ही में बात करते हुए अनिरुद्ध ने कहा, ''शो की मुख्य स्टारकास्ट में अखिलेंद्र मिश्रा हैं जो कि ससुर की भूमिका में हैं. वहीं प्रेमी-प्रेमिका की भूमिका में आशय मिश्रा और स्वरा थिंगले हैं.''

आप सभी को बता दें कि उन्होंने बताया कि, ''इस कहानी को किसी एक संस्मरण का नाटकीय रूपांतरण कहा जा सकता है. यह कहानी न सिर्फ सबको हंसाएगी बल्कि कई बार बहुत भावुक भी करेगी. शो के मेकर नीरज कहानी के बारे में बताते हैं कि प्रेमी ओमकार मानता है कि इंसान चाह ले तो अपने प्रेम को जीत सकता है. दोनों के बीच जातीय बंधन भी है. उनकी प्रेमिका शिविका मिश्रा समझदार और बहादुर लड़की हैं, लेकिन अपने पिता जी से ही वह डरती हैं. जब दोनों प्रेम में पड़ते हैं प्रेमिका के पिता पंडित त्रिलोकी नाथ मिश्रा प्रेम की राह में अड़कर खड़े हो जाते हैं. फिर अपने प्यार को पाने के लिए किस तरह ओमकार पापड़ बेलते हैं, इस कहानी में यही दिया गया.''

आप सभी को हम यह भी बता दें कि कहानी लिखने वाले कानपुर के अनिरुद्ध ने करीब 18 साल पहले कवि सम्मेलन से शुरुआत की थी और साल 2008 में उत्तर प्रदेश से लॉफ्टर चैलेंज में चुने गए अकेले प्रतियोगी थे. इसी के साथ यहीं से उन्हें सफलता मिली तो वह मुंबई में ही भविष्य तलाशने लगे. इसके बाद उनकी दोस्ती नीरज पाल से हुई. वहीं आगे कहानी के बारे में बात करते हुए अनिरुद्ध ने कहा कि, ''यह कहानी रुढिवादी सोच पर है जो आज के समय में भी लोग रखते हैं.''

खतरों के खिलाडी: स्टंट का नाम सुनते ही भारती को आया अटैक, रोईं फूट-फूटकर अब हालत गंभीर!

पहली बार तैमूर से मिली यह टीवी एक्ट्रेस, देखते ही कर बैठी यह काम

'कर्मफल दाता शनि' के बाद अब इस हॉरर शो में नजर आएँगे रोहित खुराना

Related News