किम जोंग नाम की मौत को लेकर शव का हुआ अनैतिक परीक्षण

सोल : प्योंगयांग के मीडिया ने उत्तरकोरिया के नेता किम जोंग उन के भाई किम जोंग नाम की मौत को लेकर किए गए शव परीक्षण को अनैतिक बताया है। उत्तर कोरिया मीडिया ने किम की मौत को लेकर 10 दिन बाद इस मामले में कुछ कहा है। मिली जानकारी के अनुसार किम जोंग नाम की मौत को लेकर केसीएनए ने उत्तर कोरिया की जुरिस्ट कमिटी के बयान को कोड करते हुए बताया कि मृतक का शव उत्तर कोरिया को मलेशिया द्वारा दिया जाना है और इसके लिए मलेशिया बाध्य है। शव की जांच अनैतिक तरह से हुई है।

इस मामले में कहा गया है कि मलेशियाई पक्ष अंतर्राष्ट्रीय कानून और नैतिकता की उपेक्षा करने के साथ शव के हस्तांतरण का राजनीतिकरण करने जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण कोरिया द्वारा कहा गया कि मृत व्यक्ति किम जोंग उन जो कि उत्तर कोरिया के तानाशाह हैं उनका भाई था। हालांकि नाम की मौत को हत्या बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि इसके पीछे साजिश है।

किम जोंग उन के भाई को दिया गया जहर!

किम जोंग उन के भाई की हत्या की हो रही निष्पक्ष जांच

Related News