पायरिया जैसी डेंटल प्रॉब्लम्स आज के समय में आम बात है जी दरअसल पायरिया में मसूड़ों पर सूजन आ जाती है जिसके कारण मसूड़ों में तेज दर्द का सामना करना पड़ सकता है। जी दरअसल पायरिया की वजह से होने वाले दर्द को आसानी से ठीक किया जा सकता है, हालाँकि कई बार पायरिया की समस्या काफी गंभीर हो सकती है। इसमें मसूड़ों पर सूजन के साथ-साथ मवाद हो जाता है। जी दरअसल, मसूड़ों में पायरिया होने से सांस में बदबू आने लगती है जिससे व्यक्ति को खाने-पीने और दूसरे लोगो के करीब जाकर उनसे बात करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं ब्रश करते हुए मसूड़ों से खून या मवाद आना, ब्रश करने में तकलीफ होना, खाना खाने में परेशानी होना आदि पायरिया के लक्षण हो सकते हैं। अब हम आपको बताते हैं पायरिया से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपचार। अमरूद- अमरूद विटामिन सी का अच्छा स्रोत होता है और दांतों के लिए काफी अच्छा टॉनिक है। जी दरअसल कच्चे अमरूद को नमक के साथ खाने से पायरिया की समस्या दूर हो सकती है। सरसों का तेल- पायरिया के इलाज के लिए सरसों का तेल काफी अच्छा होता है। जी दरअसल सरसों के तेल की कुछ बूंदों में नमक मिलाकर हल्के हाथों से मसूड़ों पर मसाज करने से पायरिया और मसूड़ों की सूजन या दर्द में राहत मिल सकती है। नींबू का रस- पायरिया के लिए नींबू का रस काफी कारगर माना जाता है। जी दरअसल मसूड़ों पर नींबू का रस रगड़ने से कुछ देर झनझनाहट हो सकती है, लेकिन उससे मसूड़ों में खून आना और दर्द होना बंद हो सकता है। अरंडी का तेल, कपूर और शहद- 200 मिली अरंडी का तेल, 100 मिली शहद और 5 ग्राम कपूर को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें और उसके बाद आप इस मिश्रण को नीम की टहनी से मसूड़ों और दांतों पर लगाएं इससे पायरिया में काफी राहत मिलती है। सूजी, चावल से लेकर आटा-बेसन तक से कीड़े निकाल देंगे यह सबसे सरल हैक्स बेसन हटा देगा आपके चेहरे से अनचाहे बाल, इस आसान तरीके से करें इस्तेमाल घुटनों की चोट से हैं परेशान तो एलोवेरा से लेकर नमक तक आएँगे आपके काम