कंदील के घर में पसरा मातम, मेहँदी लगा कर किया विदा

लाहौर : सोशल मीडिया की चर्चित हस्ति कंदील बलौच का शव उसके पैतृक गांव शाह सदरदीन में लाया गया। यहां पर कंदील की अंत्येष्टि की गई। दरअसल डेरा गाजी खान जिले के इस गांव में कंदील बलोच का पैतृक निवास है। कंदील को सुपुर्दे खाक किया गया यही नहीं उनके लिए आखी नमाज अदा की गई। कंदील का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा तो कंदील की मां बदहवास हो गई। वह रोने लगी और अपनी बेटी के शव को चुमती रही।

कंदील बलोच को मेहंदी लगाई गई। उसके हाथ व पैर मेहंदी से सजाए गए। कंदील के पिता ने कहा कि मैंने एक बेटा खोया है। कंदील की अंत्येष्टि के मौके पर उसके बड़े भाई और दो विवाहित बहनें भी मौजूद थीं। गौरतलब है कि कंदील की हत्या करने वाले उसके भाई वसीम को पकड़ लिया है।

दरअसल कंदील को एक नशीला पदार्थ देकर उसका गलाघोंट दिया गया है। इस तरह की हत्या से झूठी शान को लेकर की जाने वाली हत्याओं को लेकर बहस को फिर से हवा दी है।

Related News