मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ड्रग्स केस में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद से ही सियासी दलों के निशाने पर हैं. एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक रोज़ वानखेड़े पर नए नए आरोप लगा रहे हैं. अब समीर वानखेड़े के निकाह से जुड़े नवाब मलिक के दावे के बाद अब एक काजी सामने आए हैं. काजी मुजम्मिल अहमद ने दावा किया है कि उन्होंने ही समीर वानखेड़े और शबाना नाम की युवती का निकाह कराया था. उन्होंने कहा कि NCP नेता नवाब मलिक ने जो निकाहनामा पेश किया है वह असली है. काजी मुजम्मिल अहमद ने कहा कि मैंने उन दोनों का निकाह करवाया था, निकाहनामा बिल्कुल सही है. उस समय समीर, शबाना (कथित पहली पत्नी), पिता सब मुसलमान थे. काजी ने कहा कि, 'अगर समीर हिंदू होते तो निकाह ही नहीं होता. क्योंकि शरियत के मुताबिक ऐसा हो ही नहीं सकता. शरियत के खिलाफ जाकर काजी निकाह नहीं पढ़ाता. आज वह कुछ भी कहें, उस समय समीर मुसलमान थे.' बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर बड़ा आरोप लगाते हुए उनका कथित 'निकाहनामा' जारी किया था. नवाब मलिक ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'वर्ष 2006 में 7 दिसंबर, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी का निकाह हुआ था. यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था.' नवाब मलिक का विस्फोटक खुलासा, बोले- समीर वानखेड़े की इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया से दोस्ती, आर्यन खान से तो... कैप्टन अमरिंदर ने किया नई पार्टी बनाने का ऐलान, बोले- सभी 117 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव नहीं रहे गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव