बजाज ऑटो नए कांसेप्ट के साथ है तैयार, लाने जा रही है क्वॉड्रिसाइकल, जाने

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है Bajaj Auto के नए कांसेप्ट  क्वॉड्रिसाइकल के बारे में जो जल्द ही मार्किट में लांच होने जा रहा है  Bajaj Auto ने हाल में Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठाया है। कंपनी इसे Urbnite ब्रैंड के तहत लेकर आई है। अब कंपनी की क्वॉड्रिसाइकल Bajaj Qute के इलेक्ट्रिक मॉडल को पहली बार पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इलेक्ट्रिक बजाज क्यूट की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। कंपनी इसे भी अर्बनाइट ब्रैंड के तहत लॉन्च करेगी। लीक तस्वीर में क्यूट पर ‘Q Car’ नाम का बैज दिया गया है, जिससे माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक वीइकल को Bajaj QCar या Bajaj Qute QCar नाम से लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि बैज में 'कार' शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जबकि क्यूट कार नहीं, बल्कि एक क्वॉड्रिसाइकल है।

इसके अलावा लीक तस्वीर में क्यूट के पीछे की तरफ 'लेफ्ट हैंड ड्राइव' का स्टिकर दिख रहा है, जिससे संकेत मिल रहा है कि इलेक्ट्रिक क्यूट को पहले इंटरनैशनल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि भारत में क्यूट क्वॉड्रिसाइकल को लॉन्च करने से पहले, बजाज ने रूस और तुर्की जैसे कई इंटरनैशनल मार्केट में इसकी बिक्री शुरू कर दी थी। कुछ नियमों की वजह से भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग देरी से हुई है।  लुक की बात करें, तो इलेक्ट्रिक क्यूट काफी हद तक स्टैंडर्ड क्यूट की तरह है। दोनों मॉडल्स के अलॉय वील्ज की शेप और डिजाइन में अंतर देखने को मिल सकता है। इलेक्ट्रिक क्यूट की बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन पहले भारत से बाहर, यानी इंटरनैशनल मार्केट में शुरू होगी। इंजन समेत इसके कुछ पार्ट्स और टेक्नॉलजी कंपनी के आने इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर से लिए जा सकते हैं। बजाज क्यूट इलेक्ट्रिक को भारत में अगले साल चेतक स्कूटर की लॉन्चिंग के बाद किसी समय लॉन्च किया जा सकता है। चेतक की तरह इसे भी फेज में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें पहले पुणे और उसके बाद बेंगलुरु हो सकता है। क्यूट क्वॉड्रिसाइकल अभी पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 2.5 लाख से 2.8 लाख रुपये के बीच है। इलेक्ट्रिक क्यूट की कीमत इससे कुछ ज्यादा होगी।

इस साल कारो की खरीदी पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट, ये है पूरी लिस्ट

वोल्क्सवैगन की नयी SUV इस ऑटो एक्सपो में होओगी पेश, जाने फीचर्स

Kia Motors की 'लकी ड्राइव टू सियोल' प्रतियोगिता में इस तरह ले सकते है भाग, जाने

Related News