क़ुअलकम कंपनी ने किया सैमसंग से करार,नयी टेक्नोलॉजी से लैस होगा नया प्रोसेसर

नई दिल्ली : मोबाइल के प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी क़ुअलकम ने सैमसंग के साथ नया करार किया है जिसके तहत कंपनी सैमसंग के साथ मिलकर नया प्रोसेसर बनाएगी जो की 10 नैनोमीटर की टेक्नोलॉजी से लैस होगा. यह अब तक की सबसे बेस्ट टेक्नोलॉजी मानी जा रही है. बताया जा रहा है की क़ुअलकम का लेटेस्ट बेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 821 है जो की 14 नैनोमीटर की टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इस नए करार के बाद से क़ुअलकम कंपनी के प्रोसेसर में काफी बदलाव दिखेगा.

सैमसंग ने कहा है की इस नयी टेक्नोलॉजी से चिप सेट 30 प्रतिशत तक छोटे हो जायेंगे. वही अगर परफॉरमेंस की बात करे तो मौजोद प्रोसेसर की अपेक्षा 27 प्रतिशत तक परफॉरमेंस बढ़ जाएगी. साथ ही पावर का उपयोग 40 प्रतिशत तक काम हो जायेगा. वही क़ुअलकम कंपनी ने अभी तक किसी तरह के आकड़ो के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन ये तो सा है की इसके बाद से नए प्रूस्स्सोर ज्यादा दमदार और तेज हो जायेंगे. इसका फायदा गेमिंग के शौकीनों को भी मिलेगा.

अगर सोशल मीडिया छोड़ना चाहते है तो क्या करे

पासवर्ड सिक्योर्ड आईफोन को करिये हैक

Related News