नई दिल्ली- हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में रविवार को पटना पाइरेट्स vs बंगाल वॉरियर्स के बीच मुकाबला हुआ जो की टाई हो गया. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 37-37 अंको पर आकर बराबरी पर छूटा. प्रो कबड्डी लीग पांच में दोनों टीमों के बीच दूसरी बार मैच टाई हुआ. बंगाल 16 मैचों में 53 अंकों के साथ ज़ोन-बी में पहले नंबर पर है. जबकि पटना 14 मैचों में 49 अंक लेकर दूसरे स्थान पर कायम है. पटना ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना, जिससे पहली रेड बंगाल को मिली, बंगाल ने अपनी पहली ही रेड में सफलता प्राप्त की. इस मैच के पहले हाफ में बंगाल वॉरियर्स 14-18 के स्कोर से पिछड़ गई. दूसरे हाफ में बंगाल वॉरियर्स ने पलटवार किया और अंक बटोरने लगे. अन्तिम मिनटों में मनिंदर सिंह (15 अंक) के दमदार खेल की बदौलत बंगाल वॉरियर्स ने वापसी करते हुए प्रो कबड्डी लीग के मैच में पटना पाइरेट्स को बराबरी पर रोक दिया जिससे मैच 37-37 की बराबरी पर खत्म हुआ. पटना ने रेड से 23, डिफेंस से 9, ऑलआउट से 4 और 1 अतिरिक्त अंक प्राप्त किया जबकि बंगाल ने रेड से 27, डिफेंस से 7, ऑलआउट से 2 और 1 अतिरिक्त अंक जुटाया. वीरेंद्र सहवाग ने इस अंदाज में दी, पी.वी. सिंधू को बधाई PKL: जयपुर पिंक पेंथर्स ने दबंग दिल्ली को दी मात पीवी सिंधु ने कोरिया ओपन जीतकर रच दिया इतिहास न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में