इस तरह के होंगे सवाल, बिहार बोर्ड द्वारा जारी हुआ मैट्रिक प्रश्न पत्र

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शुक्रवार को मैट्रिक वार्षिक परीक्षा-2018 के प्रश्न पत्र का पैटर्न जारी किया गया. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशिर के अनुसार 100 अंक की थ्योरी में 50 और 80 अंक में 40 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा. इंटर एग्जाम की तर्ज पर ही मैट्रिक परीक्षा में भी 50 प्रतिशत अंक के वस्तुनिष्ठ, 30 प्रतिशत लघु और 20 प्रतिशत अंक के दीर्घउत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे.

लघु दो तथा दीर्घउत्तरीय चार, पांच या अधिक अंक के होगे. इसके लिए आप विवरण को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. सेटअप और वार्षिक परीक्षा जारी पैटर्न के आधार पर ही होगी. नेरे पैटर्न पात्र जारी हुआ मॉडल प्रश्न पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 15 नवंबर को अपलोड कर दिया जाएगा. छात्रों के ऐच्छिक विषय में ललित कला, नृत्य, संगीत तथा गृहविज्ञान की थ्योरी के प्रश्न पत्र 70 अंक के होंगे.

इस तरह का होगा प्रारूप...

साइंस में 16 अंक के होंगे दीर्घउत्तरीय प्रश्न. गणित और उच्च गणित में 100 अंक के होंगे प्रश्न. आपदा प्रबंधन से होंगे छह अंक के प्रश्न. हिंदी में 10 अंक का होगा निबंध. संस्कृत में छह अंक का होगा अनुवाद.

यें भी पढ़ें-

'राष्ट्रीय शिक्षा दिवस': शिक्षा के अँधेरे को मिटा रहा 'मौलाना अबुल कलाम' का प्रयास

यहां निकली लेखा अधिकारी पद पर भर्ती, 42000 रु होगी सैलरी

जानिए, क्या कहता है 11 नवम्बर का इतिहास

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News