एक बेहतर सामान्य ज्ञान हमेशा दूसरों में आपका अच्छा इम्प्रेशन देता है और तो और अच्छा कन्वर्सेशन करने के लिए यह बहुत मदद भी करता है. इसलिए हम आपके लिए लाए है देश से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां, जो आपको प्रतियोगिता परीक्षा में भी काम आएगी. ● भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ लगता है— सोनपुर (बिहार) ● भारत का सबसे बड़ा डेल्टा कौन-सा है— सुंदरवन डेल्टा (प. बंगाल) ● सबसे बड़ा कोरीडोर कौन-सा है— रामेश्वरम् मंदिर (तमिलनाडु) ● भारत की सबसे लंबी नहर कौन-सी है— इंदिरा गाँधी नगर ● भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम कौन-सा है— युवा भारती (कोलकाता में) ● भारत की सबसे लंबी सहायक नदी कौन-सी है— यमुना ● भारत का सबसे बड़ा गुरुद्वारा कौन-सा है— स्वर्ण मंदिर (अमृतसर) ● भारत का सबसे ऊँचा T.V. टावर कौन-सा है— रामेश्वरम् (तमिलनाडु) ● सबसे लंबी तटीय रेखा वाला दक्षिण भारत का राज्य कौन-सा है— आंध्र प्रदेश ● सबसे अधिक मार्ग बदलने वाली नदी कौन-सी है— कोसी नदी ● डेल्टा न बनाने वाली सबसे लंबी नदी कौन-सी हैं— नर्मदा व ताप्ती ● सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित युद्ध स्थल कौन-सा है— सियाचिन (ग्लेशियर) ● सबसे बड़ा नदी द्वीप कौन-सा है— माजुली द्वीप ● भारत ऊँचा हवाई पत्तन कौन-सा है— लेह (लद्दाख) ● भारत का सबसे अधिक आबादी वाला शहर कौन-सा है— मुंबई ● भारत का सबसे बड़ा गिरजाघर कौन-सा है— सैंट-कैथेडरल (गोवा) ● क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है— लद्दाख ● सबसे ऊँचा गुरुत्वीय बाँध कौन-सा है— भाखड़ा बाँध ये भी पढ़े जानिए 11 सितंबर से जुड़ा इतिहास इंटरव्यू के लिए जा रहे है तो इन बातो पर अवश्य दे ध्यान बिहार cdpo में भर्ती शीघ्र करे आवेदन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.