एक महिला के साथ फोटो खिंचवाने के लिए ईरान की संसद में मची भगदड़

ईरान: ईरान की संसद में जमकर भगदड़ मच गई। दरअसल यह भगदड़ महज एक फोटो खींचवाने के लिए मची। इस घटना ने देश को शर्मिंदा कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी जब कार्यभार संभाल रहे थे तो समारोह में शामिल होने के लिए योरपीयन यूनियन की राजनयिक फेडरिका मोगेरिनी वहाॅं पहुॅंची थी।

इस महिला ने अपने सिर पर हरे व सफेद रंग का स्कार्फ पहन रखा था। उनकी ओर ईरान के सांसद दौड़ गए। जिस तरह के फोटो मिले हैं उनसे स्पष्ट है कि सांसदों ने फेडरिका मोगेरिनी के ही साथ सेल्फी लेने हेतु उन्हें घेर लिया था। मिली जानकारी के अनुसार समाचार एजेंसी फार्स ने सांसदों के दौड़ने को बेहद खतरनाक बताया। सांसदों द्वारा फोटो लेने के लिए संसद की अवमानना करने को लेकर जाॅंच की जा सकती है।

इस मामले में ट्विटर पर ट्विट किए गए। फोटो की तुलना फिल्म मलेना से की गई। दरअसल इस फिल्म में एक दृश्य फिल्माया गया था। जिसमें हीरोइन मोनिका बेलूची की सिगरेट जलाने हेतु मर्दों की भीड़ में होड़ लग जाती है। इटली की उक्त फिल्म वर्ष 2000 में रिलीज़ हुई थी।

इस फोटो की तुलना स्नोवाइट व 7 बौने की कहानी से भी की गई। इस मामले में राष्ट्रपति के सांस्कृतिक सलाहकार हेसाम एशेना ने कहा कि यह बात राजनीतिक नहीं है यह एक सांस्कृतिक परेशानी है। कहा तो यहाॅं तक जा रहा है कि अपनी पदस्थापना के बाद से ही फेडरिका मोगेरिनी योरपीयन यूनियन व ईरान के मध्य करीबी संबंध बनाने के प्रयास में जुटी हुई है।

ईरान की महिलाओं के खूबसूरती के पीछे छुपे हुए है इतने राज, जानिए हमारे साथ

गुजरात में जब्त हुई 1500 किलोग्राम की हेरोईन

रूस पर लगाए नए प्रतिबंध, ट्रम्प ने विधेयक पर किए हस्ताक्षर

 

Related News