1. राम को जीवन का परम सत्य मान, जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो, प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ, भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान. राम नवमी की शुभ कामनायें. 2. राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है, ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है. आपको और आपके परिवार को राम नवमी की शुभ कामनायें. 3. राम आपके जीवन में प्रकाश लायें, राम आपके जीवन को सुंदर बनायें, तेज कर अज्ञान का अंधकार, आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये. रामनवमी की शुभकामनायें. 4. जिनके मन में श्री राम हैं, भाग्य में उसके बैकुंठधाम है, उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है. रामनवमी की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनायें. 5. अयोध्या जिनका धाम है, राम जिनका नाम हैं, मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं, उनके चरणों में हमारा प्रणाम है. जय जय श्री राम. राम नवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं. 6. क्रोध को जिसने जीता हैं, जिनकी भार्या सीता है, जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता, जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला, वो पुरुषोतम राम है, ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को, कोटि-कोटि प्रणाम है. राम नवमी की हार्दिक बधाई. 7. राम नाम का महत्व न जाने, वो अज्ञानी अभागा हैं, जिसके दिल में राम बसा, वो सुखद जीवन पाता हैं. राम नवमी की हार्दिक बधाई. बीमारियों को ठीक कर रहा है ये जर्मन ऊंट इंसान से ज्यादा संवेदनशील और बुद्धिमान ये 10 जीव कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता -निदा फ़ाज़ली