आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की डॉटर अनन्या बिड़ला ने अपनी फैमिली के साथ अमेरिका में नस्लीय पक्षपात होने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी फैमिली के मेंबर्स को लॉस एंजिलिस के एक रेस्टोरेंट से बाहर कर दिया गया। वही ट्विटर पर यह स्तब्ध कर देने वाला वाकया साझा करते हुए अनन्या ने बताया कि वह अपनी मां नीरजा तथा भाई आर्यमन के साथ Scopa रेस्टोरेंट में डिनर करने गई थीं। किन्तु वहां के स्टाफ ने उनके साथ नस्लीय पक्षपात किया तथा एक ओर से रेस्टोरेंट से 'बाहर ही फेंक दिया'। 26 साल की सिंगर तथा उद्यमी अनन्या ने कहा कि यह वाकया बहुत दुखद है यह ठीक बात नहीं है। Very shocking ..absolutely ridiculous behaviour by @ScopaRestaurant . You have no right to treat any of your customers like this. https://t.co/szUkdxAgNh — Neerja Birla (@NeerjaBirla) October 24, 2020 वही अनन्या ने ट्विवटर पर लिखा है, 'इस रेस्टोरेंट स्कोपा ने मुझे एवं मेरी फैमिली को एक प्रकार से अपने परिसर से बाहर फेंक दिया। यह कितने नस्लीय पक्षपात वाली तथा दुखद बात है।' उन्होंने बताया कि तीन घंटे तक रेस्टोरेंट में डिनर की प्रतीक्षा करने के बाद भी जोशुआ सिल्वरमैन नाम का एक कर्मचारी उनकी मां के साथ 'काफी रूखा' रवैया किया, जिसे 'नस्लीय भेदभाव' कहा जाएगा। ' अनन्या की मां नीरजा ने भी इसके बारे में ट्ववीट कर इस वाकया को बहुत स्तब्ध कर देने वाला बताया। उन्होंने कहा, 'काफी स्तब्ध कर देने वाली बात है।।।स्कोपा रेस्टोरेंट का बिल्कुल वाहियात रवैया। आपको किसी भी कस्टमर से इस प्रकार से व्यवहार करने का हक़ नहीं है।' वही अनन्या के भाई आर्यमन बिड़ला ने भी ट्वीट कर कहा कि यह सच में 'नस्लवाद' था तथा यह घटना 'अविश्वसनीय' है। उन्होंने कहा, 'मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया। नस्लवाद अब भी अस्तित्व में है तथा यह हकीकत है। यह अविश्वसनीय है।' आम आदमी को राहत, आज भी नहीं बढे पेट्रोल-डीज़ल के दाम अब WhatsApp चलाने के लिए इन यूजर्स को देने होंगे पैसे, कंपनी ने किया ऐलान गरीब देशों में 9 लाख शिक्षकों को अमेरिकी टेक दिग्गजों द्वारा कर चोरी किया जाएगा भुगतान